बगहा । लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ी नदियों में उफान से बगहा के 26 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। रामनगर के नौरंगिया और बनकटवा पंचायत के करीब 26 गांवों में पहाड़ी नदी का पानी घुसकर तबाही मचाई है।
बाढ़ के साथ तेज रफ्तार के साथ कटाव से ग्रामीण आफत में है। गांव में 5 फीट तक पानी बह रहा है। रामनगर का यह इलाका दोन का इलाका हैं जो कई नदियों को पार करने के बाद आता है।
पहाड़ी नदियों में उफान के कारण अधिकारी भी इस इलाके में नहीं पहुंचा पा रहे है। वहीं लगातार हो रही बारिश से गांव छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
ग्रामीण सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है।
Be First to Comment