दरभंगा । बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में कमला नदी का एक बार फिर जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लदहो गांव में बाढ़ के पानी ने लाखों खर्च कर बनाए गए चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
ऐसे में इस पुल के टूट जाने से इलाके के लोगों को 17 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। हर बार इलाके के लोग यहां पर एक स्थायी पुल की मांग करते है लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण आज तक पुल नहीं बन पाया है।
इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लदहो के लाखों रुपये से बना पुल क्षतिग्रस्त होने से अधिक परेशानी है।
लंबे समय के बाद स्कूल खुले है ऐसे में जो दूरी चार किलोमीटर में तय किया जाता था वह 17 किलोमीटर साइकिल या बस से घुम कर जाना पड़ता है।
लोगों ने सरकार से पुल बनाने की मांग की है ताकि लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने में सुविधा मिल सके।
Be First to Comment