मधुबनी : जयनगर सहित पूरे नेपाल में लगातार बारिश होने से कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन हाईअलर्ट पर है, वहीं दूसरी ओर नदी के निचले इलाके पर पानी दबाव बढ़ गया है।
सीमावर्ती नेपाल के निचले क्षेत्र इनरवा, कप्रिय, अकोड और भारतीय क्षेत्र डोरवार, कुआड, ब्रह्मतोड़ा सहित कई गांव के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
बाढ़ का पानी खेत में जाने से हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। ग्रामीण पूरी रात जगने को मजबूर है।
कमला नदी में दो दिन से लगातार जलस्तर में वृद्धि होने के कारण प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
Be First to Comment