दरभंगा जिले को सीपीआईएम ने बाढ़ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की है। पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि पूरा जिला बाढ़ेस पूरी तरह से प्रभावित है।
राज्य सचिव ने पार्टी की दो दिवसीय बैठक के बाद लहेरियासराय कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन किया। पत्रकारों से बात करते हुए अवधेश कुमार ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दरभंगा जिला में भयंकर बाढ़ और जलजमाव की समस्या है।
उन्होंने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित लोग तड़प रहे हैं। भूखे प्यासे पॉलिथीन तक नहीं मिल रहा है। मवेशी को चारा मुहैया नहीं कराया जा रहा है पेयजल की समस्या हो रही है।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से विफल हो रही है। इसीलिए जिला कमेटी ने मांग की है दरभंगा जिला को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए। एक तो कोरोना के कारण लोगों को काम नहीं मिल रही है इसलिए सरकार को बड़ी राहत देने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार तमाम पब्लिक सेक्टर को निजी हाथों बेच रहा है। सितंबर माह में सीपीआईएम राज्यव्यापी निजीकरण के खिलाफ आंदोलन और हम जनता से भी अपील करते हैं इस आंदोलन में साथ दें।
Be First to Comment