केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को लव-जिहाद पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू की लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाकर हमारे धर्म पर चोट किया जा रहा है। अब लव-जिहाद पर कानून बनाने की जरूरत है। हालांकि उनके इस बयान से बिहार में एनडीए का घटक दल जदयू असहज हो गया है। कहा है कि किसी एक व्यक्ति के बयान को तवज्जो नहीं देना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बड़हिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों द्वारा लव-जिहाद को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि लव-जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों को उठा लिया जा रहा है। बंगाल की सरकार ममता बनर्जी इस मामले में चुप बैठी हैं। वहां हिंदुओं का जी’ना दुश्वार हो गया है, इस’लिए देश में अब आवा’ज उठनी चा’हिए। अब लव-जि’हाद पर का’नून बनाने की जरू’रत है। उन्हों’ने केरल के बारे में भी कहा कि व’हां भी गैर मुसल’मान बेटियां सुरक्षि’त नहीं हैं। पूरे दे’श में यह स्थि’ति है। इसी तरह से धर्मां’तरण कराने वालों के लिए कानून ब’नाना चाहिए। धर्मां’तरण हमारे लिए चु’नौती बन गया है, इस’लिए ऐसे माम’लों पर भी का’र्रवाई की आव’श्यकता है।
वहीं, जद’यू के प्रदेश अध्य’क्ष बशिष्ठ नारा’यण सिंह ने ‘लव-जि’हाद’ को लेक’र कानून ब’नाए जाने से जुड़े कें’द्रीय मंत्री गिरि’राज सिंह के बया’न पर कहा कि कि’सी एक व्यक्ति के ब’यान को तव’ज्जो नहीं देना चाहिए। बिहार में सांप्र’दायिक सौहार्द और शांति है। इस पर कुछ बो’लने का मतलब नहीं है।
Be First to Comment