बिहार के कई जिलों में बादल के छाए रहने से पिछले दो दिनों में न्यूनतम पारे में कोई खास गिरावट नहीं दर्ज की गई। हालांकि मौसमविदों के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में तापमान एक से दो डिग्री नीचे आ सकता है। सूबे में उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी हवा का आना जारी है ले’किन बाद’लों के होने से रात के ताप’मान में इसका खा’स असर नहीं दिख रहा है। मौस’मविदों न यह भी कहा है कि नवंबर के अंत तक क’ड़ाके की ठंड के आ’सार नहीं हैं।
मौसम वि’ज्ञान केंद्र पट’ना का आक’लन है कि दोबारा एक पश्चिमी वि’क्षोभ सक्रि’य हो रहा है। यह पर्व’तीय इ’लाकों में बर्फबारी की वज’ह से बनता है। बर्फबा’री के ए’क से दो दिनों बाद इसका असर मैदानी इला’कों पर पड़ता है। ऐसे में अनु’मान लगाया जा रहा है कि अग’ले चार से पांच दिनों में इस मौस’मी सिस्टम का असर बिहा’र के मौस’म पर भी पड़ेगा। अ’गले चार पांच दिनों में जैसे ही यह पश्चि’मी विक्षोभ बिहार से गु’जर जाएगा, उसके बाद ठंडी हवा फिर से बिहा’र में प्र’वेश करेंगी, जि’सके बाद पारे में तेजी से गिरा’वट दर्ज की जाएगी।
कुल मिला’कर दिसंब’र के आरंभ से सूबे में ठंड की विशे’ष बढ़ोतरी का पूर्वा’नुमान किया जा रहा है। उससे पहले न्यू’नतम पारे में उतार-चढ़ा’व चलता रहेगा। पिछले 24 घंटे में सब’से कम न्यू’नतम ताप’मान डेहरी में 14 डिग्री सेल्सि’यस दर्ज किया गया। पटना का न्यून’तम पारा 16.4, भाग’लपुर का 18, गया का 17 जबकि पू’र्णिया का न्यूनतम पारा 17.1 डिग्री सेल्सि’यस रहा।
पटना का अधिक’तम तापमा’न सा’मान्य से चार डि’ग्री नीचे 24 डिग्री सेल्सि’यस , गया का 26.6 डिग्री सेल्सि’यस जबकि भाग’लपुर और पू’र्णिया का 27.1 डिग्री सेल्सि’यस रहा। बि’हार से उत्तर पूर्व से मध्य प्र’देश तक एक ट्रफ लाइन गु’जर रही थी, जिसके कारण शुक्र’वार को कई स्थानों पर बादल छाये रहे। गौरत’लब है कि ठंड का विशेष अ’सर न्यूनतम ता’पमान के गिरा’वट से होता है और बाद’लों के छाने की स्थिति में न्यूनतम ताप’मान सामान्य से ऊपर चला जा’ता है।
Be First to Comment