Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : डीएम-एसएसपी ने किया छठ घाटों एवं ता’लाबों का नि’रीक्षण, लिया तैयारियों का जा’यजा

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयन्त कांत ने शहर के कई छठ घाटों एवं ता’लाबों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सिकन्दरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट,आखडा घाट सहित कई घाटों एवं साहू पोखर, पड़ाव पोखर,आरडीएस कॉलेज स्थित पोखर इत्यादि का नि’रीक्षण किया। बू’ढ़ी गंडक नदी में एनडीआरएफ के स्टीमर पर बैठकर नदी किनारे के घा’टों का नि’रीक्षण भी किया गया।

उन्होंने घाटों में बैरि’केटिंग, लाइट की व्य’वस्था, चिकि’त्सक दल की उप’स्थिति, सा’फ-स’फाई, गोताखो’रों की प्रतिनि’युक्ति, नियं’त्रण कक्ष की स्थापना आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्दे’श नगर आयुक्त एवं वरीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने ब्ली’चिंग पाउडर के छि’ड़काव का भी निर्दे’श दिया।

उन्होंने छठ घाटों पर सुर’क्षा व्यव’स्था एवम या’तायात व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस अधीक्षक को  आवश्यक व्य’वस्था सुनि’श्चित करने को कहा। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, आपदा अतुल कुमार वर्मा,नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, एसडीपीओ पूर्वी, डीपीआरओ कमल सिंह, डीपीएम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सीओ मुशहरी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सजग रहे, सतर्क रहें, मा’स्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव सामाजिक दू’री का पा’लन करे। हमेशा सरकार के दिशा निर्दे’शों का जरूर पा’लन करे। हम सब मिलकर ही कोरो’ना संक्र’मण के चे’न को रो’क सकते है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *