70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा मामले में शुक्रवार पटना हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस परीक्षा पर अभ्यर्थी लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

परीक्षा व्यवस्था पर कई सवाल भी उठाए गए हैं. 13 दिसंबर 2024 को बिहार के अलग-अलग जिलों में 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर असामाजिक तत्वों ने उपद्रव कर परीक्षा को बाधित किया था।

इसको ध्यान में रखते हुए बीपीएससी ने सिर्फ इसी केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था। वहीं, अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।




Be First to Comment