बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एक चौथाई नए चेहरों के साथ चुनावी मैदान में उतरी भाजपा का यह दांव कितना कामयाब होगा, इसकी असल परीक्षा दूसरे चरण में ही होगी। 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने इस बार 30 वैसे लोगों को मौका दिया है जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में कुछ ऐसे भी हैं जो एक समय सांसद रह चुके हैं तो कुछ ऐसे हैं जो दूसरे दलों से कभी चुनाव लड़ चुके हैं पर भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में डटे हैं।
साल 2015 में 157 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा इस बार 110 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। लेकिन इसमें भी पार्टी ने मौजूदा विधायकों या पिछली बार चुनाव लड़ चुके लोगों के बजाए 30 नए चेहरों पर भरोसा जताया। इन नए चेहरों में सबसे अधिक दूसरे चरण में हैं। दूसरे चरण में 14 नए चेहरे हैं। जबकि पहले व तीसरे चरण में आठ-आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण में भाजपा ने जिन 14 लोगों को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है उसमें चनपटिया से उमाकांत सिंह, गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी, सीतामढ़ी से डॉ मिथलेश कुमार, सीवान से ओम प्रकाश यादव, अमनौर से कृष्णा कुमार मंटू, लालगंज से संजय कुमार सिंह, उजियारपुर से शील कुमार राय, मोहिउद्दीनगर से राजेश सिंह, रोसड़ा (सु) से वीरेन्द्र पासवान, बेगूसराय से कुंदन सिंह, बखरी (सु) से रामशंकर पासवान, भागलपुर से रोहित पांडे, फतुहा से सत्येन्द्र सिंह व मनेर से डॉ निखिल आनंद शामिल हैं। सीवान से चुनाव लड़ रहे ओम प्रकाश यादव सांसद रह चुके हैं तो फतुहा से सत्येन्द्र सिंह पिछला चुनाव लोजपा के टिकट पर लड़े थे।
वहीं तीसरे च’रण के नए उम्मीदवारों की बात करें तो उनमें बगहा से राम सिंह, रक्सौ’ल से प्रमोद सिन्हा, बथनाहा (सु) से अ’निल राम, नरपत’गंज से जयप्रकाश यादव, बायसी से विनो’द यादव, हायाघाट से रामचंद्र साह, केवटी से मु’रारी मोहन झा व पा’तेपुर (सु) सीट से लखिंदर पास:वान हैं। ज’बकि पहले चरण में जिन नए उम्मी’दवारों की किस्मत ईवी’एम में बंद हो गई, उसमें कहल’गांव से पवन कुमार यादव, बिक्रम से अतुल कुमार, तरारी से कौशल कुमार सिंह, जमुई से श्रेयसी सिंह, बक्सर से पर’शुराम चतुर्वेदी और अ’रवल से दीपक शर्मा शा’मिल हैं। जबकि पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह भा’जपा के टि’कट पर पहली बार चु’नावी मैदान में उ’तरे हैं तो पूर्व सांसद हरि मांझी भी पहली बार विधा’यक का चुनाव बोध’गया से लड़ रहे हैं।
Be First to Comment