WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स से अपडेट कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अब वीडियो कॉल के लिए एक बड़ा अपडेट ला सकता है। जो यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल दे सकता है। बता दें कि, WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान आप वन-टू-वन से लेकर एक साथ 32 लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान, यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल मिलेगा।


91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में इनकमिंग वीडियो कॉल आने पर कैमरा बंद करने का नया ऑप्शन दिया जा सकता है। इस फीचर को एंड्रॉयड अथॉरिटी ने WhatsApp बीटा वर्जन पर देखा है।

जब आप वीडियो कॉल रिसीव कर रहे होंगे, तो आपको टर्न ऑप यो वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप इस विकल्प पर टैप करते हैं, तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल केवल वॉयस कॉल होगी।


Be First to Comment