Press "Enter" to skip to content

वीटीआर से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

बगहा में बाल्मीकी टाइगर रिजर्व से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचे तेंदुआ का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग और इलाके के ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंची है क्योंकि किसी की भी जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा है।दरअसल, बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगल से भटक कर तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। बगहा के नरवल बोरवल पंचायत स्थित पीपरा गांव में हरहा नदी तट पर किसान की खेत के तार काँटा में फंसे तेंदुआ की दहाड़ से हड़कंप मच गया। लिहाजा ग्रामीणों नें इसकी तत्काल सूचना VTR के बगहा रेंजर सुनील कुमार कों दी।रेंजर के नेतृत्व में सही समय पर टाउन थाना पुलिस की मौजूदगी में तेंदुआ कों पहले बेहोश किया गया। फ़िर मेडिकल टीम नें उसका फर्स्ट एड क़र सफ़ल रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे बेकाबू भीड़ के बीच खेत से बाहर निकालकर सुरक्षित VTR के पशु चिकित्सालय लें जाया गया। इलाज़ के बाद उसे वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल में छोड़ दिये जाने कि क्वायद में वन विभाग कि टीम जुटी हुईं है।बता दें कि वन्य जीवों का जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्रों में चहलकदमी देखीं जा रही है क्योंकि जंगल में वन संपादओं कों लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है यहीं वज़ह है कि बाघ औऱ तेंदुआ घने बस्ती औऱ खेतों की ओर शिकार की तलाश में अपना ठिकाना बना रहें हैं। जिससे वन विभाग औऱ आस पास के ग्रामीणों कि मुश्किलें बढ़ रहीं हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *