मुजफ्फरपुर शहर में शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने का सन्देश लेकर पुलिस अधिकारियों ने रूटमार्च निकाला। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-एक सीमा देवी के नेतृत्व में यह रूटमार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संवेदनशील इलाकों से गुजरा। मार्च के दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों को कड़े संदेश दिए।
वहीं पूजा स्थलों पर रुककर अधिकारियों ने विधि व्यवस्था की स्थिति देखी। तैनात पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी के साथ पूजा व विसर्जन संपन्न कराने का भी निर्देश दिया।
Be First to Comment