Press "Enter" to skip to content

5 को मुंगेर, 21 को पटना; सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का नया शेड्यूल जारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना में प्रगति यात्रा 21 फरवरी को होगी। प्रगति यात्रा की नयी तिथि जारी की गयी है। इसके अनुसार पांच को मुंगेर, छह को लखीसराय और शेखपुरा, 7 को जमुई, 10 को नवादा, 11 को औरंगाबाद, 13 को गया, 14 को जहनाबाद और अरवल, 15 को बक्सर, 16 को भोजपुर, 18 को कैमूर, 19 को रोहतास और 20 को नालंदा जिले में प्रगति यात्रा होगी।

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण करेंगे और उनकी जमीनी पड़ताल करेंगे। साथ ही संबंधित जिलों में वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसमें संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ उस जिले के निवासी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी व निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव भी मौजूद रहेंगे।

सीएम नीतीश इस समय चौथे चरण की यात्रा पर हैं। जिसके तहत भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा व लखीसराय, जमुई, नवादा का दौरा तय था। अब संशोधित तारीखों में 11 को औरंगाबाद, 13 को गया, 14 को जहनाबाद और अरवल, 15 को बक्सर, 16 को भोजपुर, 18 को कैमूर, 19 को रोहतास और 20 को नालंदा और 21 को पटना का दौरा भी बढ़ाया गया है।रविवार को सीएम नीतीश ने बांका में बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का शुभारंभ किया। यहां से ही तमाम विभागों की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसके बाद बांका के ओढ़नी डैम पर जहां पर्यटन विभाग के कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा बांका में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा समीक्षा बैठक में की। जो अमरपुर के राजपुर में 25 एकड़ जमीन पर बनेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *