Press "Enter" to skip to content

बिहार में शराब’बंदी पर एल’जेपी vs जेडीयू: चि’राग के आ’रोपों पर नी’तीश का पलटवार- ‘मुझे सत्‍ता से ह’टाना चाहते हैंं धंधे’बाज’

बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। इसके पहले सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार सुबह प्रचार के लिए जाते समय चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर तीखे हमले किए। चिराग ने शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि बिहार में तस्‍करी चरम पर है। सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर पलटवार करते हुए लक्‍खीसराय की रैली में कहा कि शराबबंदी के खिलाफ बिहार में माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा करने वाले असल में खुद धंधेबाज हैं। धंधेबाज लोग ही इस कानून के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हैं। शराब माफिया चाहते हैं कि किसी तरह उन्‍हें सत्‍ता से हटाया जाए।

 

उन्‍होंने कहा कि आज से पांच साल पहले और उससे पहले भी महिलाएं शराबबंदी की मांग करती थीं। हमने वादा किया था कि शराबबंदी लागू करेंगे। सरकार में आए तो कर दिया। अब इससे बौखलाए शराब माफिया उन्‍हें सत्‍ता से हटाना चाहते हैं। जितने धंधेबाज हैं सब आरोप लगा रहे हैं। जेडीयू और भाजपा ने भी इस मुद्दे पर चिराग पर हमला बोल दिया है। जेडीयू नेता राजीव रंजन ने शराबबंदी को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि चिराग पासवान बहकने लगे हैं। भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि चुनाव और राजनीति का मतलब यह नहीं कि चिराग इतनी ओछी बात करें। मैं बिहार को 20 साल से जानता हूं। बिहार शराब की वजह से बर्बाद था। नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बादी से बाहर निकाला। चिराग को नीतीश कुमार से माफी मांगनी चाहिए।

चिराग पासवान, बिहार में जनता दल यू और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोमवार को उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि सत्‍ता में आने पर शराबबंदी के दौ’रान बिहार में बढ़ी शराब की तस्‍क’री और इससे उगाहे गए रुपयों की जां’च कराई जा’एगी। चिराग ने कहा कि बिहार, रो’जगार के अभाव में शराब त’स्‍करी की ओर बढ़ रहा है। नौजवानों को तस्‍कर ब’नाया जा रहा है। बि’हार की माताएं नहीं चाहतीं कि उन’के बच्‍चे शराब तस्‍कर बनें। उन्‍होंने कहा कि सभी जान’ते हैं कि रुपए कहां जा रहे हैं। सीएम को चु’नाव लड़ना है। कई सारी चीजें क’रनी हैं। यह सब जांच का वि’षय है। हमारी सरकार इसकी जांच करे’गी। पता लगाया जाएगा कि श’राब तस्‍करी से उगाहे गए रु’पए कहां गए। चिराग यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जा’एगा उसे जेल जा’ना होगा। यह कैसे मुम’किन है कि सीएम इतने बड़े पैमाने पर चले घो’टाले और भ्रष्‍टाचार से अं’जान हों। जांच में सारा सच सा’मने आ जाएगा।

 

क्‍यों नहीं होनी चाहि’ए शराबबंदी की समीक्षा

चिराग ने स’वाल उठाया कि बिहार में श’राबबंदी की स’मीक्षा आखिर क्‍यों नहीं होनी चाहि’ए। क्‍या प्रदेश में श’राब की तस्‍करी नहीं हो रही है। सभी को श’राब मिल रही है। सर’कार और प्रशा’सन की मिली’भगत है। बिहार में एक भी मंत्री ऐसा नहीं जिसे यह जानकारी न हो। यदि आप इसकी समीक्षा नहीं करना चाहते तो इसका मतलब है कि आप इसमें संलि’प्‍त हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *