इंटर और मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। इस बार एडमिट कार्ड खो जाने के बाद भी स्टूडेंट को एग्जाम देने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि बोर्ड ने परेशानी दूर करने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
दरअसल, इंटर और मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों के परीक्षा को लेकर वो परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि है, उनकी परेशानी दूर करने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। अब फोटो की त्रुटि वाले प्रवेश पत्र के साथ उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की तस्वीर में गड़बड़ी है या किसी अन्य की तस्वीर छपी है वे छात्र अपने पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर आसानी से परीक्षा दे सकेंगे।वहीं पहचान पत्र के लिए छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है उन्हें पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।
इसके साथ ही मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा, केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटा रहित उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराएंगे। जबकि यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।
Be First to Comment