बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रेल चक्का जाम करना सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगियों को भारी पड़ गया। रेलवे ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत उनके 8 समर्थकों के खिलाफ पटना के जीआरपी थाना में केस दर्ज कराया है।
दरअसल, BPSC की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग के समर्थन में आज छात्र संगठन युवा शक्ति ने पटना के सचिवालय हाल में जमकर हंगामा किया गया और ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस के साथ हल्की झड़प की भी खबरें सामने आईं हालांकि, समझा-बुझाकर कुछ ट्रेनों को वहां से रवाना किया गया।
सचिवालय रेलवे हाल्ट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा अपने लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित किया। रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के कारण पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध जीआरपी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है।
पप्पू यादव के अलावा राजू दानवीर, राजीव मिश्रा, अभिजीत सिंह, फैजान अहमद, प्रेमचंद सिंह, सूरज गुप्ता और पुरूषोत्तम कुमार सिंह पटना के जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लेने के बाद शुक्रवार को उन्होंने पटना के सचिवालय हॉल्ट पर रेल चक्का जाम किया, इसी को लेकर उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
Be First to Comment