Press "Enter" to skip to content

10वीं के छात्र ने खुद के किडनैपिंग की साजिश रच पिता से मांगे डेढ़ लाख, ऐसे खुली पोल

गया : बिहार के गया से अपह’रण के एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा हुआ है। बीते 3 दिसंबर को एक दसवीं के छात्र के अपहर’ण की शिकायत विष्णु पद थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। छात्र ने अपने साथी की मदद से न सिर्फ खुद के किड’नैपिंग की साजिश रची बल्कि अपने पिता से डेढ़ लाख रुपए की फिरौती भी मांग ली और पनचानवे हजार रुपए वसूल लिए। गया पुलिस ने आरो’पी छात्र और उसके दोस्त को पकड़ लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 3 दिसंबर को गया के विष्णुपद थाने में अपहरण का एक केस दर्ज किया गया जिसमें वादी की ओर से बताया गया कि उनका बेटा स्कूल गया और एक होटल में खाना खाने के बाद उसे अ’गवा कर लिया गया है। फोन कर डेढ़ लाख रुपए की फिरौ’ती भी मांगी जा रही है। पैसा नहीं देने पर जान से मा’रने की धम’की ब’दमाशों की ओर से दी जा रही है। केस दर्ज होने के बाद एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया। एसपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया गया और पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में गया के नगर डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि एसपी के आदेश पर टीम ने छापेमारी की और शहर के ही सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक मॉल से छात्र को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान छात्र ने चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कथित रूप से अगवा किया गया छात्र ऑनलाइन पबजी गेम खेलने का आदी हो गया था और वह बहुत सारा रुपया उसमें हार गया था। वह काफी कर्ज में डूब गया था। जिसे चुकाने के लिए यह साजिश रची। पहले वह पंतनगर में एक दोस्त के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। इस दोस्त के साथ मिलकर उसने अपने अपह’रण की साजिश की ताकि पिता से रुपए वसूल कर्ज का भुगतान कर सके।

जानकारी के मुताबिक, छात्र और उसका दोस्त गुप्त स्थान पर चले गए और उसी के मोबाइल से दोस्त ने पिता को फोन कर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी। डरकर छात्र के पिता ने 95000 उसके अकाउंट में डाल भी दिए और उसके बाद शहर में आ गया। इधर छात्र को तलाश रही पुलिस ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक मॉल से उसे बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने दोस्त का नाम बताया। उसके ठिकाने से रुपए भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस दोनों से अपनी कस्टडी में पूछताछ कर रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *