सासाराम : पुलिस पर लोग भरोसा करते हैं कि वह आपके साथ होने वाली किसी प्रकार की घ’टना से आपको सुरक्षित रखेंगे। लेकिन बिहार में पुलिस खुद थाने के मालखाने में रखे हथि’यारों को भी सुरक्षित रख पाने में नाकाम हो गई है। थाने के मालखाने से एक साथ 60 हथियार, 25 हजार कारतूस और हजारों को गहने चोरी हो गए। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
जहां सासाराम के मुफस्सिल थाना के पुराने भवन में स्थित थाना के मलखाना में हथि’यारों की चो’री का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह ने बताया कि 50 से 60 हथियार तथा 50 से 60 कारतूस 25 हजार से अधिक नगदी सोना चांदी के जेवर आदि गायब है। जब यह मालखाना देखने पहुंचे तो वह चौंक गए। क्योंकि मलखाना के खिड़की में लगे जाली को तोड़कर मालखाना से हथि’यार एवं का’रतूस चो’री करने गई है। मालखाना के अंदर स्थित लोहे के कई बक्सा को तोड़कर हथि’यार तथा का’रतूस गायब किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है कि वह पिछले दो सालों से मांलखाना का प्रभार देने के लिए परेशान है। मुफस्सिल थाना के पुराने परिसर में अब यातायात थाना खोल दिया गया है। यहां का प्रभार सेवानिवृत्ति दारोगा को वीरेश सिंह को अभी तक जारी है। बता दें कि इसी परिसर में यातायात थाना है। जहां दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहते है। चूंकी इस संबंध में रोहतास के एसपी का कहना है कि यह मामला माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में है।
Be First to Comment