राष्ट्रीय जन’ता दल के नेता और महागठ’बंधन के मुख्य’मंत्री पद के उम्मीद’वार तेजस्वी याद’व ने सोम’वार को सीएम नीतीश कुमार पर ह’मला बोला है। तेज’स्वी ने कहा कि नीतीश कुमा’र ने चिराग पास’वान के साथ जो किया वह ठीक नहीं है।
तेजस्वी या’दव ने कहा कि चिराग पास’वान को अपने पिता की जरू’रत पहले से ज्या’दा इस समय है। उन्हों’ने कहा कि रामवि’लास पा’सवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इस’से दुखी हैं। नी’तीश कुमार ने चिराग पास’वान के साथ अन्याय किया।
इस’से पहले लोज’पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पास’वान ने रवि’वार को बिहार के सी’एम पर आ’रोप लगा’ते हुए कहा कि नी’तीश कुमार उनके और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रया’स कर रहे हैं। रवि’वार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आदर’णीय नीतीश कुमार जी ने प्रचा’र का पूरा जोर मेरे और प्रधान’मंत्री जी के बीच दूरी दि’खाने में लगा रखा है। बांटो और राज करो की नी’ति में माहिर मुख्य’मंत्री जी हर रो’ज मेरे और भा’जपा के बीच दूरी बना’ने का प्रया’स कर रहे हैं।
चिराग पास’वान ने रवि’वार को ताब’ड़तोड़ पांच ट्वी’ट किए। दावा किया कि बि’हार फर्स्ट की सोच जदयू के नेता’ओं की गले की फां’स बन चुका है। प्रधा’नमंत्री जी के वि’कास के मंत्र के साथ मैं और ‘बिहार फर्स्ट बिहा’री फर्स्ट’ प्रतिबद्ध है। चिरा’ग ने कहा कि नी’तीश जी को भाज’पा के सा’थियों का धन्य’वाद करना चाहिए कि वे मुख्य’मंत्री के खि’लाफ इतना आ’क्रोश होने के बा’वजूद गठ’बंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नी’तीश जी को प्रमाण पत्र देते हैं कि वे चि’राग के साथ नहीं हैं।
ई’मान बेचकर CM ब’नने की चा’हत नहीं : तेजस्वी
ते’जस्वी यादव ने रवि’वार को कहा कि अगर सी’एम बनना होता तो अपना ईमान बेच’कर भा’जपा से हाथ मिला’कर मुख्य’मंत्री बन जाते। लेकिन हम’ने ऐसा नहीं किया। एक चु’नावी रैली को संबो’धित करते हुए उन्होंने कहा कि रा’जद एक मात्र क्षे’त्रीय पार्टी है, जिसने भा’जपा और आर’एसएस से आज तक सम’झौता नहीं किया। बिहार के पूर्व उपमु’ख्यमंत्री ने अपने पिता का जिक्र क’रते हुए कहा कि लालू जी ने हमेशा भा’जपा और आरए’सएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
Be First to Comment