बिहार में चुनावी रैली उफान पर है. अब इसमें प्रधा’नमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ गए हैं. उन’के भी दौरा का भी प्रोग्राम फाइ’नल हो गया है. वे बिहार में 23 अक्टू’बर से रैली शुरू करने जा रहे हैं.
बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडण’वीस ने कहा कि प्रधान’मंत्री नरेंद्र मो’दी की बिहार में 12 रै’लियां होंगी. उनकी रैली में मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार भी शा’मिल होंगे. इनके अ’लावा हम और वीआईपी के वरीय नेता भी मौजूद रहेंगे.
फडण’वीस ने बताया कि प्रधा’नमंत्री नरेंद्र मो’दी की रैली में सोशल डिस्टें’सिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा. कोरोना को लेकर प्रशासन के जो भी निर्देश होंगे, उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा. सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा.
उन्होंने बताया कि रैली में सैनिटाइजर की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जहां भी सभा होगी, उसके आस’पास के बीच विधान’सभा क्षेत्र में एलईडी लगाकर उनकी सभा का प्रसा’रण किया जाएगा. इसके तहत हर कार्य’क्रम में उनके आस’पास के 20 विधा’नसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी.
पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे. जिसके लिए सारे कार्य’क्रम तय कर लिए गए हैं. 23 अक्टूबर को सा’साराम, गया और भाग’लपुर में पीएम चुनावी सभा करेंगे. 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में पीएम और सीएम साझा चुनावी स’भाएं करेंगे. 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में पीएम की सभा होगी, 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में दोनों संयुक्त सभा करेंगे.
Be First to Comment