मुजफ्फरपुर : केन्द्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ झपहां में साइबर अप’राध पुलिस विभाग, मुजफ्फरपुर के द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने अपने स्वागत भाषण के क्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बढ़ते साइबर अप’राध से अवगत कराया तथा इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्ता को स्पष्ट किया।
सिंह ने साइबर अपराध के मामले में अखिल भारतीय स्तर पर बिहार के तीसरे स्थान पर होने तथा एफआईआर दर्ज होने के बाद बैंक खाता फ्रीज करने के मामले में प्रथम स्थान पर होने की बात बतायी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे बिहार में साइबर अपराध की सर्वाधिक घटनाएं पटना, नवादा, मुजफ्फरपुर जिले में हो रही है। वहीं, साइबर अपराध, सुरक्षा विभाग की डीएसपी सीमा देवी ने छात्रों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपायों से अवगत कराया तथा किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने तथा व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचने की बात कही। एडिशनल एस आई कुमारी बबीता के द्वारा बच्चों को सतर्क एवं जागरुक होने की सलाह दी गई ।
कुमारी वबीता ने बताया कि किसी भी अनजान कॉल अथवा अनजान एप्प आदि को अपने मोबाईल में इंस्टाल न करें। उन्होंने अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी, एटीएम कार्ड नं., सीबीवी नं. आदि की जानकरी शेयर न करने की सलाह दी। उन्होंने समस्त उपस्थित सदस्यों को यह भी सलाह दिया कि यदि किसी तरह का आर्थिक साइबर अ’पराध होता है तो 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना शीघ्र ही साइबर अपराध पुलिस विभाग को देने का काम करें। ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी गयी तथा जेपीजी फाइल को डाउनलोड न करने एवं मास्क आधार का ही प्रयोग करने का परामर्श दिया। छात्रों को साइबर अपराध से सतर्क एवं सचेत रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को उपस्थापित किया तथा साइबर अपराध पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा समुचित उत्तर मिलने पर संतुष्टि व प्रसन्नता जाहिर की। विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका अर्चना ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में साइबर अपराध, पुलिस विभाग, मुजफ्फरपुर की ओर से चलाए जा रहे इस जागरूकता कार्यक्रम को समयसापेक्ष बताया तथा समाज के लिए इसे अत्यंत ही उपयोगी कार्यक्रम के रूप में चिन्हित किया।
Be First to Comment