Press "Enter" to skip to content

#KISHANGANJ में लग्‍जरी कार से नौ लाख नगदी व विदेशी शराब की बोतलें बरा’मद, आयोग द्वारा चौ’कसी बरते जाने के निर्दे’श  

KISHANGANJ : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में रुपयों और श’राब से वोट खरी’दने के खेल पर चुनाव आयोग की पैनी न’ज़र है। आयोग ने प्रशासन को स’ख्‍ती से ऐसे त’त्‍वों पर का’र्रवाई करने के निर्दे’श दिए हैं। इन निर्देशों के तहत किशनगंज में चल रहे वाहन जां’च के दौरान एक लग्‍जरी कार से नौ लाख तीन हजार रुपए नगद और विदेशी श’राब की बोतलें ज’प्त की गई हैं। पुलिस का’र्रवाई के दौरान यह बराम’दगी चारघरिया चेकपो’स्‍ट से हुई।

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनज़र चल रही सघन वाहन जां’च के दौरान अब तक इस चेकपोस्‍ट पर करीब 25 लाख रुपए नगद बरा’मद हो चुके हैं। पुलिस इस मामले की जां’च पड़ताल कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सुसं’गत धा’राओं के तहत प्राथमि’की द’र्ज कर आगे की का’र्रवाई की जा रही है.

मतदाताओं को लुभाने के लिए बढ़ी शराब की तस्‍करी
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बिहार में हो रहे विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से शरा’ब  त’स्करी कर मतदाताओं को रि’झाए जाने की ब’ढ़ती शिका’यतों पर स’ख्त नारा’जगी जताई है।

आयोग की इस नारा’जगी का संज्ञा’न लेते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बिहार से स’टे प्रदेश के सी’मावती जिलों में अवै’ध श’राब निर्माण और अवै’ध तरीके से उसे बे’चने वाले त’त्वों की क’ड़ी निग’रानी के आदेश जारी किए हैं। बिहार में पूर्ण शराबबं’दी लागू है और उस राज्य में अवै’ध श’राब पड़ोसी राज्यों खासतौर पर उत्तर प्रदेश से ही बड़े पैमाने पर अवै’ध श’राब की त’स्करी कर ख’पाई जाती है।

यूपी के सीमावर्ती जिलों में स’ख्‍ती के निर्दे’श
सोमवार को जारी एक शासनादेश के जरिये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बिहार से सटे जिलों के जिलाधिकारियों के साथ ही हरियाणा से लगे जिलों के डीएम को भी निर्दे’श दिए हैं। इसमें कहा गया है कि चुनाव आयोग ने बिहार में पकड़ी जाने वाली अवै’ध श’राब की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी नारा’जगी जताई है। आयोग के संज्ञा’न में लाया गया है कि बिहार में यूपी के रास्ते हरियाणा से त’स्करी कर बड़े पैमाने पर अवै’ध श’राब लाई जा रही है।

आयोग के निर्दे’श पर बिहार में ऐसे कई मामले प’कड़े भी गए हैं। मुख्य सचिव ने सहारनपुर, शामली, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और मथुरा जिलों को चि’न्हित करते हुए कहा है कि ये वह जिले हैं, जहां से बिहार को हरियाणा में बनी अवै’ध श’राब पहुंचाने की सबसे अधिक आशं’का है। उन्होंने सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज जिलों की बिहार से लगी हुई सी’मा से भी शराब की त’स्करी होने की सम्भा’वना जतायी है। उन्होंने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को समुचित चौ’कसी और सत’र्कता बरते जाने के निर्दे’श दिये हैं।

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *