अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह मांग उठाई है। राजधानी पटना में बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने उन्हें भारत रत्न के सम्मान से नवाजे जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सर्व समाज को मौका दिया जाएगा।
पटना के आरजेडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पिछले लोकसभा चुनाव में भी हम लोगों ने कुशवाहा समाज के लोगों को सबसे ज्यादा टिकट दिलवाने का काम किया था। आप सभी लोग विश्वास कर सकते हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी आप लोगों को सम्मान सहित प्रतिनिधित्व का मौका राष्ट्रीय जनता दल देगी। जगदेव बाबू ने जो शहादत दी या कुर्बानी दी, उनका नारा बहुत चलता था कि पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरे पीढ़ी के जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी राज करेगी।
आज जितने भी समाजवादी नेता थे उनकी लड़ाई का ही नतीजा है कि हमलोग सीना ठोक कर अपना अधिकार लेना जानते हैं और सामाजिक न्याय की लड़ाई जब तक पिछड़े लोग गोलबंद नहीं होंगे तब तक पूरी तरह से जीता नहीं जा सकता है।’
वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस के मौके पर कहा कि हमसे कोई आरक्षण छीन नही सकता। उन्होंने जगदेव प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया के योगदानों को हमेशा याद रखने और एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज आरक्षण को छिनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा राजद अपने विचारधारा से पीछे नही हटेगा।
Be First to Comment