Press "Enter" to skip to content

#BIHAR विस चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक, कहा- हर हाल में सुनि’श्चित हो मतदान केंद्रों का सैनिटा’इजेशन

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन -2020 को लेकर सभी बूथों पर कोविड-19 के परिपेक्ष्य में मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन हर हाल में सुनि’श्चित हो। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 को’षांग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्दे”श भी सम्बन्धित सेल के पदाधिकारियों को दिया गया।

जिले में सभी 4694 बूथों को मतदान के एक दिन पूर्व सेनि’टाइज कराया जाएगा। कुल 2138 लोकेशनो पर जहाँ अधिक मतदान केन्द्र है वहाँ अधिक टीमें लगाई जाएंगी। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी से किसान सला’हकारों की सूची मांगी गई है ताकि सैनिटा’इजेशन के कार्य मे उनका सहयोग लिया जा सके। सभी प्राथमिक स्वा’स्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों का भी अहम रोल होगा। वे अपने स्तर से इसका अनुश्र’वण करेंग। इसके अलावा मतदान के बाद कोविड-19 से संबंधित मा’स्क, ग्लव्स, पीपी कि’ट का वेस्ट मैनेजमेंट की जि’म्मेदारी उनकी ही देख रेख में होगी।

कुल 353 सेक्टरों में प्रतिनि’युक्त पदाधिकारी भी अपने सेक्टर के अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर सेनिटा’इजेशन को लेकर अपने दायि’त्वो का नि’र्वहन करेंगे। मतदान के दिन सोशल डिस्टे’नसिंग मेंटेन कराने एवं थ’र्मल स्कैनिंग के लिये आशा कार्यकर्ताओ की प्रतिनियुक्ति भी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा और इसके लिये उनका प्रशिक्षण भी उनके द्वारा संपन्न कराया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर ड’स्टबिन उपलब्ध होगा। नगर निगम क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी नगर निगम के पदाधिकारियों और नगर पंचायत से संबंधित पदाधिकारियों की होगी।

बैठक में इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में जिन मैदानों पर स’भाएं की जाएंगी वहां सोशल डिस्टें’सिंग में’टेन कराने की जि’म्मेदारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई। इसके लिए सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सुनि’श्चित की जाएगी। इस कार्य में सेक्टर स्तर पर सेक्टर पदाधिकारी एवं विधानसभा स्तर पर निर्वाची अधिकारी भी अपने दा’यित्वों का निर्व’हन करेंगे। आज की बैठक में मुख्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधित विस्तृत दिशा-निर्दे’श को धरा’तल पर उता’रने के मद्देनजर स्वास्थ विभाग को एवं संबंधित को’षांगों को निर्दे’श दिए गए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर सैनिटा’इजेशन की व्य’वस्था रहेगी। सभी निर्वाचकों का थ’र्मल स्कैन होगा। स्कै’निंग के क्रम में प्रथम बार में यदि तापमान शो करता है तो उनकी स्कै’निंग दोबारा की जाएगी। पुनःउनका ता’पमान सामान्य से अधिक रीड होता है तो मतदान के अं’तिम घंटे उन्हें मत देने का मौ’का मिलेगा। निर्वाचकों को एक ग्लव्स भी दिए जाएगा। मतदान केंद्र पर हे’ल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे जहां बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहेंगी। निर्वाचकों के हाथों को भी सेनि’टाइज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सुर’क्षा के पु’ख्ता इंत’जाम किए जा रहे हैं। इसलिए मतदाता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मताधि’कार का प्रयोग करें।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *