पटना: बिहार में 2025 में किसके नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव एनडीए लड़ेगा इसको लेकर अभी से बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में बयान दिया कि बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. अब चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार (27 जून) को एक बड़ा बयान दिया है।
प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी की ऐसी मजबूरी हैं कि जैसे ही उनको बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटाया ठीक वैसे ही उधर बीजेपी वालों के लिए दिल्ली बचाना मुश्किल हो जाएगा. प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी की मजबूरियों पर बात करते हुए कहा कि देश में लोकसभा का रिजल्ट ऐसा आया है कि बीजेपी वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को नहीं हटा सकते हैं।
पीके ने यह भी कहा कि आलम देखिए तो बिहार की जनता नीतीश कुमार को हटाने के लिए कमर कस ली है. बीजेपी को दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा. इसके अलावा अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार बीजेपी से छूट जाएगी।
उधर नीट पेपर लीक को लेकर पीके ने कहा कि दो दिन पहले मुझे एक लड़के ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. जो बच्चे दिन-रात पढ़ाई कर रहे हैं, उनका पेपर लीक हो गया, उसकी चिंता किसी नेता को नहीं है. पढ़े-लिखे लड़के मुंबई में, दिल्ली में जाकर मजदूरी कर रहे हैं. मैं बिहार के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि आपको नौकरी चाहिए या अधिकार? नौकरी चाहिए या राज? बिहार में राज तेजस्वी यादव जैसे लोग करेंगे और नौकरी के लिए भीख हम इनसे मांगेंगे? अब ऐसा बिहार में नहीं होगा।
Be First to Comment