Press "Enter" to skip to content

पप्पू यादव की बड़ी भविष्यवाणी; कहा- ‘एनडीए की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी नहीं होंगे प्रधानमंत्री’

पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीतने वाले पप्पू यादव ने आज एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और अगर एनडीए गठबंधन की सरकार बनती भी है तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे। ये बयान पप्पू यादव ने गुलाबबाग के मेला ग्राउंड में स्वागत समारोह में कही। साथ ही माफिया बने डॉक्टरों को चेतावनी भी दे डाली।

Multi Party Meeting: कैबिनेट बर्थ से लेकर स्पीकर के पद तक, NDA के घटक दलों ने BJP के सामने रखीं ये मांगें - nitish kumar and chandrababu naidu seek plum posts in

 

 

 

 

पप्पू यादव ने कहा कि जो भी माफिया टाइप या दलाल डॉक्टर हैं। वह अभी से सुधर जाएं नहीं तो उनके क्लीनिक में ताला लगवा दूंगा। मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं, वह भी कानून के दायरे में रहकर काम करें। मैं हर दिन मिलता हूं, मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं। तीन डॉक्टर मेरे परिवार और रिश्तेदार हैं, मेरे परिवार से जुड़े हैं। ऐसे डॉक्टर जो खुद को माफिया कहते हैं और राजनीति करते है मैं ऐसे डॉक्टर से कभी वोट नहीं मांगूंगा।

 

पप्पू यादव ने कहा कि हम एक सजग जनप्रतिनिधि के रूप में आए हैं। बेटा के साथ सेवक भी हैं।  न्याय के लिए आए हैं, हर परिवार को न्याय देना मेरा काम है।  ऐसे नर्सिंग होम जो सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं है, गलत तरीके से आम जनता को फंसाकर भर्ती कराता है मैं उसके खिलाफ हूं। मैंने कह दिया बाउंसर मत रखिए, सदर अस्पताल में कह दिया कि पेशेंट के अटेंडेंट को पिटवाते हैं यह मत करिए, सुधार लाइए।

 

 

 

आपको बता दें पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव ने लड़ा था। और 23 हजार से ज्यादा वोटों से जीता है। आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुमार को मात दी। महागठबंधन के सीट बंटवारे में ये सीट आरजेडी के पास चली गई थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *