गया: लोकसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, जहां हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व गया लोकसभा सीट से हम पार्टी के उम्मीदवार जीतनराम मांझी चुनाव जीत चुके हैं। एक लाख 1 हजार 812 सीट से मांझी चुनाव जीत गये हैं। इस बात की औपचारिक घोषणा भी कर दी गयी है।
गया लोकसभा सीट से हम पार्टी के जीतनराम मांझी ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट से राजद उम्मीदवार सर्वजीत को हार का सामना करना पड़ गया। सर्वजीत बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं इनके साथ-साथ 13 अन्य प्रत्याशी भी गया से चुनाव लड़ रहे थे इन सभी जीतनराम मांझी ने हरा दिया है। जीतन राम मांझी की जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा गयी। लोग एक दूसरे से मिठाई खिलाने में लगे हैं।
गया लोकसभा से हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने जीत दर्ज की है. जीतन राम मांझी ने राजद के कुमार सर्वजीत को बड़े मतों के अंतर से हराया. मांझी ने करीब 1 लाख से अधिक वोटो से जीत दर्ज की है और राजद के कुमार सर्वजीत को हराया. वही, गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के द्वारा जीतन राम मांझी को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया। जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के सिपाही है। वह पूरे तौर पर एनडीए से जुड़े रहेंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करते रहेंगे। मांझी ने कहा कि हम अपेक्षा कर रहे थे कि 400 सीट आएगी, लेकिन इतनी सीट नहीं आई. फिर भी हमारी सरकार अच्छे बहुमत से बन रही है।
Be First to Comment