Press "Enter" to skip to content

#SBI एटीएम से पैसे नि’कासी का बदला नि’यम, जान लीजिए अब क्या होगी नई प्रक्रि’या

NEW DELHI : एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुर’क्षा को लेकर नया बद’लाव किया है. डेबिट या एटीएम कार्ड से पैसे नि’कालने में ब’ढ़ रही धो’खाधड़ी की घटना पर लगाम लगाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई ने एक बड़ा फै’सला किया है.

अब एसबीआई के एटीएम  से 10 हजार रुपये या इससे अधिक राशि नि’कालने पर दिन में भी ओटीपी की आव’श्यकता होगी. अभी तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे इतनी रकम निकालने पर ही ओटीपी की जरू’रत होती थी. यह व्यवस्था आगामी 18 सितंबर से देश भर में ला’गू हो रही है.  इसके साथ ही बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से मोबाइल नंबर अप’डेट करवाने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक  बैंक ने अपने एटीएम की सुर’क्षा प्रणाली को और मज’बूत करने और ग्राहकों की सुर’क्षा के लिए ऐसा किया है.  देश के सबसे बड़े ऋ’णदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जनवरी, 2020 से SBI एटीएम के माध्यम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 रुपए और उससे ऊपर के OTP आधारित नकद नि’कासी की शुरुआत की थी. अब देश के सभी एसबीआई एटीएम में ओटीपी आधारित एटीएम नि’कासी की व्यवस्था पूरे दिन और रात के लिए लागू कर दी है. मतबल अब 24 घंटे इसकी जरू’रत होगी. यह व्यवस्था 18 सितंबर, 2020 से ला’गू होगी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *