पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने चुनावी रण में उतरी अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के जीत का दावा किया है।
राबड़ी देवी ने दावा करते हुए कहा कि सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी आचार्य की भारी मतों के अंतर से जीत हो रही है। जनता उनके साथ है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर भी राबड़ी देवी की ओर से जीत का दावा किया गया है। उन्होंने कहा है कि पाटलिपुत्र सीट पर भी हम हम भाजपा को धूल चटाने जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा करते हुए कहा है कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती चुनाव जीतने जा रही है। सारण से रोहिणी जीतेगी। बिहार में हम सभी चालीस सीट पर जीत हासिल करेंगे।
गौरतलब है कि सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है। यहां से आरजेडी की प्रत्याशी के तौर पर रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है। बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से उनकी टक्कर होगी। वहीं पाटलिपुत्र सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। आरजेडी ने मीसा भारती को उतारा है, जहां एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव से टक्कर मिलेगी।


Be First to Comment