पटना: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार से कई राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। राजधानी पटना, गया, सहरसा से दिल्ली, उज्जैन समेत विभिन्न शहरों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन बुधवार से होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पटना-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 1 मई को पटना जंक्शन से शाम शाम 5 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, बीना के रास्ते 2 मई को शाम 7 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
वहीं आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 1 मई को आनंद विहार से दिन 12:00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन सुबह 5 बजे गया पहुंचेगी। सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 अप्रैल को सहरसा से सुबह 7 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 1 मई को सहरसा से सुबह 7 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके साथ ही पटना और दुर्ग के मध्य चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार गोंदिया तक कर दिया गया है। गोंदिया-पटना समर स्पेशल 10, 17 एवं 24 मई को गोंदिया से दोपहर 11:20 बजे खुलकर अगले दिन 9.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। इसी तरह पटना-गोंदिया समर स्पेशल 11, 18 एवं 25 मई को पटना से 12:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर में 2 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
Be First to Comment