पटना से निकली रघुवंश बाबू की श’व यात्रा के पैतृक गांव में पहुंचने के बाद हसनपुर घाट पर उनका अं’तिम सं’स्कार कर दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत बिहार सरकार के कई मंत्री भी हिस्सा लेंगे.
PATNA : देश की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से मशहूर समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का अंति’म सं’स्कार उनके पैतृक गांव में होना है. दा’ह सं’स्कार से पहले अपने चहेते नेता के अंति’म द’र्शन को लोगों का हु’जुम पटना से लेकर वैशाली तक में लगा रहा. रघुवंश प्रसाद का अं’तिम सं’स्कार वैशाली जिला स्थित उनके पैतृक आवास महनार प्रखंड के गोरीगामा पंचायत अंतर्गत पानापुर पहेमी गांव में होगा.
पटना में उनके आवास पर पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी पहुंचे. पप्पू यादव काफी देर तक रघुवंश बाबू के आवास पर बैठे रहे और श’व यात्रा निकलने के बाद वहां से निकले.
बिहार सरकार की तरफ से मंत्री नीरज कुमार और जय कुमार सिंह रघुवंश प्रसाद सिंह के अं’तिम संस्का’र में शामिल होंगे. दोनों कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना से वैशाली के लिए रवाना हो चुके हैं. पटना से वैशाली के रास्ते में रघुवंश बाबू को जगह-जगह श्र’द्धांजलि दी गई
पटना में रघुवंश बाबू के आवास पर रविवार की शाम से ही अं’तिम दर्श’न के लिए आने वालों का तां’ता लगा रहा जो सोमवार को शव यात्रा निकलने तक जारी था. इस दौरान लगातार अमर रहें, अमर रहें के ना’रे लगा रहे थे.
वैशाली के बेलसर में जैसे ही रघुवंश बाबू का पा’र्थिव शरीर पहुंचा वैसे ही सैकड़ों लोगों की भी’ड़ उनके अंति’म द’र्शन के लिए उ’मड़ पड़ी. लोग लगातार हाथों में माला लिए उनके अं’तिम द’र्शन के लिए दौड़ रहे थे और रघुवंश बाबू अमर रहे के ना’रे लगा रहे थे.
पटना में भी रघुवंश बाबू को पार्टी कार्यालय में श्र’द्धांजलि दी गई थी. उनके अंति’म सं’स्कार में भाग लेने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई अन्य बड़े नेता भी जा रहे हैं.
Input : News 18
Be First to Comment