Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- आप बिहार आकर वास्तविक मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते?

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार और आ’रोप प्रत्या’रोप का दौर तेज होता जा रहा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे को राजनैतिक पटखनी देने में पूरी उर्जा से लगे हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव नें लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया।

PM Modi Adi Kailash Jageshwar Dham: PM मोदी का आज उत्तराखंड दौरा, आदि कैलाश  के करेंगे दर्शन, 4200 करोड़ की देंगे सौगात | Jansatta

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  से सवाल किया कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर यही आरोप लगाया था। मंगलसूत्र वाले बयान पर ट्वीट करके तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पांच सवाल  पूछा था।

पटना में जारी बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि वे गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? वहीं, बिहार से जोड़कर यह भी कहा कि बिहार ने आपको 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन आपने 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते?

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी की वहज से महंगाई के दौर में लोग पुश्तैनी संपत्ति बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों का सुहाग छिनने वाले अपनी उपलब्धियां (अगर है तो) गिनाने की बजाय वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अब मंगलसूत्र के बारे में बातें कर रहे है।  हमारी माताएँ बहने मंगलसूत्र किस लिए पहनती है? अपने सुहाग के लिए ना? मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है। अब बताइए हमारे देश की माताओं-बहनों का सुहाग कौन छीन रहा है?

 

 

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *