Press "Enter" to skip to content

“प्रधानमंत्री को हर कार्य का श्रेय लेने की पुरानी आदत”: मीसा भारती ने भाजपा नेताओं पर उठाए कई सवाल

पटना: पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी पुत्री मीसा भारती ने शुक्रवार को दानापुर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने पर निशाना साधा। मीसा भारती ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव के समय ही बिहार दौरे पर आते हैं. उन्होंने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का भी सवाल उठाया।

Jp Nadda Birthday,BJP President JP Nadda Birthday: भाजपा के राष्ट्रीय  अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई - pm modi  congratulates bjp president nadda on his birthday -

 

 

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुपुत्री और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी बदनामी से डर कर प्रधानमंत्री की तस्वीर कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट से हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी भी कार्य का श्रेय लेना की पुरानी आदत है। अब जब कोरोना वैक्सीन के संदेहास्पद नतीजे सामने आ रहे हैं तो बदनामी से डर कर प्रधानमंत्री की तस्वीर सर्टिफिकेट से हटा दी गई है।

मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं द्वारा आम जनमानस को अवगत कराया जा रहा है. मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन जांच का विषय है. हर स्तर पर इसकी जांच होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन किये जाने पर उन्होंने राहुल गांधी को शुभकामनाएं और बधाई दी. मीसा भारती ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बड़ी जीत होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *