Press "Enter" to skip to content

केके पाठक ने विद्यालय निरीक्षण की स्थिति पर व्यक्त की नाराजगी, कहा- ‘नहीं किया ये काम तो कटेगा वेतन’

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विद्यालय निरीक्षण की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। अपर मुख्य सचिव से मीटिंग के बाद गोपालगंज में शिक्षा विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।  विद्यालयों के निरीक्षण में लगे पदाधिकारी और कर्मियों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रंजीत पासवान ने गुरुवार (02 मई) को सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीपीएम के साथ इस संबंध बैठक की।

Bihar Education Department alert after meeting with KK Pathak These  teachers salaries will be cut | Bihar Education Department: केके पाठक से  मीटिंग के बाद शिक्षा विभाग अलर्ट, नहीं किया ये काम

डीपीओ ने मीटिंग के बाद संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि जिले में जितने भी स्कूल है वहां अवस्थित कंप्यूटर लैब की सघन जांच कर जानकारी लेनी है. स्कूल में संचालित कंप्यूटर लैब ठीक तरीके से काम कर रही है या नहीं. सभी स्कूलों में रोजाना जांच की जाएगी और जो भी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तैयार करें तो उसे ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड जरूर करें। इसकी नियमित रिपोर्ट भी विभाग को देनी होगी. अगर कोई इस कार्य को ठीक तरीके से नहीं करता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मियों के वेतन में कटौती की जाएगी।

डीपीओ ने मिशन दक्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि 15 मई को मिशन दक्ष और वैसे छात्र जिनका किसी कारण परीक्षा छूट गई थी उनका टेस्ट होना है। सभी जांच पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जांच में इसका ख्याल रखें कि मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई कर रहे छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत है या नहीं। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपने स्तर से निर्देश दें ताकि छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके। अगर परीक्षा में परिणाम बेहतर नहीं होता है तो शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *