मुजफ्फरपुर: आज 1 मई का दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को श्रमिकों की स्थिति और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।
मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में अमृतधारा के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत्तू वितरण का कार्यक्रम बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास किया गया।
जिसके अंतर्गत लगभग 400 मजदूरों,रिक्शा चालकों, जरूरतमंदो और राहगीरों को सत्तू, तरबूज और खीरा का वितरण किया गया एवं भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मजदूरों के बीच इलेक्ट्रॉल पाउडर एवं ओ.आर.एस का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा सोनल अग्रवाल, शाखा सचिव राखी खेतान ,कार्यक्रम संयोजिका प्रिया चोखानी ,प्रियंका तुलस्यान ,संगीता गोयनका ,प्रीति टेकरीवाल, मनीषा तुलस्यान, श्वेता जाजोदिया, पूजा खेतान, सलोनी टेकरीवाल,वर्षा बंका, नेहा अग्रवाल, दीपिका जाजोदिया आदि सदस्या मौजूद रहीं।
Be First to Comment