Press "Enter" to skip to content

बिहार में भीषण गर्मी के बीच अच्छी खबर… इन जिलों में हो सकती है बारिश

पटना: बिहार में भीषण गर्मी से तपती धरती और हीटवेव के हालातों के बीच राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के भीतर सीमांचल और दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, पटना समेत अन्य जिलों में झुलसाने वाली गर्मी का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन लोगों से सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।

यूपी में इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी, Heat Waves से निपटने के लिए स्वास्थ्य  विभाग ने कसी कमर, निर्देश जारी - this year up weather will be very hot  Health Department on

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 अप्रैल को कैमूर, रोहतास, बक्सर, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 अप्रैल को भी सीमांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, अगले 48 घंटे तक इन जिलों में भी भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं।

दूसरी ओर, मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में हीटवेव और हॉट डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, जहनाबाद, औरंगाबाद, गया, जमुई, शेखपुरा, बांका, भागलपुर जैसे जिलों में भी कमोबेश यही मौसम रहेगा। इन जिलों में अप्रैल महीने में लू से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

राजधानी पटना में दोपहर तो छोड़ो रात में भी पसीने छूट रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक न्यूनतम तापमान पटना में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आसपास के जिलों भोजपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया में भी रात का पारा 22 से 25 डिग्री के बीच रहा। सबसे ठंडी रात किशनगंज में रही, जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *