मुजफ्फरपुर के मुशहरी स्थित बाबू नानू सिंह हेरिटेज में इंडिया गठबंधन के मुजफ्फरपुर संसदीय लोकसभा सीट पर अजय निषाद को प्रत्याशी बनाये जाने पर अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद का गठबंधन के सभी दलों के मुशहरी प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
मौके पर कांग्रेस के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, मुशहरी प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, राजद के बोचहां विधायक अमर पासवान, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, वीआईपी जिलाध्यक्ष महावीर सहनी, सीपीआई राज्य सचिव अजय सिंह, सीपीआईएमएल जिला सचिव व प्रदेश समिति सदस्य कृष्ण मोहन, सीपीएम सचिव मो गफ्फार समेत सभी घटक दलों के सभी पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमिटी मेम्बर, सहित बड़ी संख्या में नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Be First to Comment