पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले चरण की चारों सीटों (नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया) में आरजेडी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है। लोग सरकार के खिलाफ गुस्से में है। इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार में पहले चरण की चारों सीटें पर महागठबंधन को जीत मिल रही है। तेजस्वी ने दावा किया कि इस चुनाव में वे बड़ी मजबूती के साथ जीत हासिल करेंगे।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले दावा किया कि पहले चरण की चारों लोकसभा सीटों पर आरजेडी को जीत मिलेगी। तेजस्वी ने कहा कि हमें जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार लोग काफी बढ़-चढ़कर वोट दे रहे हैं। जनता को अब बीजेपी पर भरोसा नहीं रह गया है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इन चारों सीटों पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, जमुई से अर्चना रविदास और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इन चारों प्रत्याशियों के समर्थन में पिछले दिनों जोर-शोर से प्रचार किया और कई रैलियां कीं।
वहीं, एनडीए की ओर से पहले चरण में दो सीटों पर बीजेपी और एक-एक पर हम एवं लोजपा रामविलास ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। गया से जीतनराम मांझी, जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती, नवादा से विवेक ठाकुर और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं।


Be First to Comment