Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल, मुख्य चुनाव आयुक्त ने जनता से की ये खास अपील

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे। कल यानी 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है। वोटिंग से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश की जनता से खास अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस आम चुनाव में जरूर हिस्सा लें। यग चुनाव भारत के गौरवशाली लोकतंत्र की अभिव्यक्ति है, इसमें अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।

चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम से थम जाएगा प्रचार, 19 अप्रैल  को वोटिंग | First phase voting election campaign last day UP MP 21 states  voting on

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश के मतदाताओं के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है। शुक्रवार को करीब साढ़े 16 करोड़ मतदाता विभिन्न राज्यों में करीब 1.86 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव भारत के गौरवशाली लोकतंत्र की अभिव्यक्ति है। मतदान करने जैसा कुछ भी नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग और इसके लाखों अधिकारियों ने वोटिंग को शांतिपूर्ण, सहज और सुखद बनाने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत ही कड़ी मेहनत की है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर बनाया है। वोटिंग सेंटर पर पीने के लिए पानी, शौचालय समेत तमाम तरह की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की है। यहां तक की वोटर्स के घर पर मतदाता सूचियां भी पहुंचाई हैं। हमारा अनुरोध है, अपील है और विनती है कि कृपया आप वोट करने जरूर आएं। हमारे चुनाव अधिकारी विनम्रतापूर्वक और बहुत ही शालिनता के साथ आपका इंतजार कर रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ऐसे वोटर्स जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है या जो पीडब्लूडी मतदाता हैं वे अपने घर पर रहकर ही मतदान करने का विकल्प चुन सकते हैं। वह चाहें तो घर से भी वोट दे सकते हैं। गर्मी का मौसम है ऐसे में आपको और हमको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन हम जानते हैं कि भारतीय मतदाताओं का जज्बा गर्मी को भी मात दे देगा। हमारे महान लोकतंत्र में चुनाव आप सभी का है, पसंद आपकी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आप संसद के साथ साथ चार राज्यों में विधानसभा के सदस्य चुनने जा रहे हैं। आप 18वीं लोकसभा बना रहे हैं और आप सरकार तय करेंगे। आप यह सब अपने लिए, अपने परिवार और बच्चों के लिए, अपने गांव और कस्बे के लिए और निश्चित तौर पर अपने देश के लिए कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि मतदान केंद्रों पर जाते समय जैसे ही आप वोटिंग मशीन में बटन दबाएंगे आपको इस शक्ति और जिम्मेदारी का बराबर का एहसास होगा।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *