पटना: बिहार में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पहले फेज के मतदान से ठीक एक दिन पहले भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजन मिलन समारोह में सीएम नीतीश कुमार के सामने उन्होंने सदस्यता ग्रहण की।
दरअसल, बुलो मंडल लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। भागलपुर सीट से उनकी दावेदारी थी लेकिन सीट बंटवारे के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई है। विधायक अजीत शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाया गया है। टिकट नहीं मिलने के कारण बुधवार को उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था।
लालू परिवार के बेहद करीबी और तेजस्वी यादव की युवा टीम के खास मेंबर रहे शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल 2014 में भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। हालांकि 2019 में उनको जेडीयू के अजय मंडल के हाथों शिकस्त मिली थी। वह आरजेडी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली पूर्व जेडीयू विधायक बीमा भारती ने हाल में ही विधायकी से इस्तीफा दिया है, ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद वहां उपचुनाव होना है। चर्चा है कि बुलो मंडल को जेडीयू रुपौली विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकता है। बीमा भारती जिस गंगोता जाति से आती हैं, उसी समाज से बुलो मंडल भी आते हैं. ऐसे में उनकी उम्मीदवारी से जेडीयू को फायदा मिल सकता है।
Be First to Comment