Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव 2024: मतदाता ना हो परेशान, गर्मी व धुप से बचाव के होंगे पुख्ता इंतजाम

बिहार में भीषण गर्मी के बीच जारी लोकसभा के सात चरणों में चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान गर्मी को देखते हुए ‘हीट वेब लाइन’ गाइडलान जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य के सभी 77, 329 बूथों पर मतदाताओं के लिए गर्मी से बचाव को लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

Up: Temperature Will Be Tested On The Day Of Voting, Mercury Expected To Be  41 Degrees - Amar Ujala Hindi News Live - Up:मतदान के दिन तापमान लेगा  इम्तिहान, छाया और पानी

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को बूथ प्रबंधन से जुड़े गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार जिन मतदान केंद्र भवनों में गठित किए गए बूथों पर शेड या छांव में खड़े होने की सुविधा नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे बूथों को जिला स्तर पर चिह्नित कर वहां तिरपाल या शामियाना लगाया जाएगा। मतदाताओं के अधिक संख्या में एक साथ उपस्थिति की स्थिति में कतारबद्ध होकर उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा। वहीं, मतदान के इंतजार में खड़े मतदाताओं के लिए छांव में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

हीट वेब को लेकर सभी बूथों पर आवश्यक दवा भी उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि आपात स्थिति में किसी भी मतदाता को आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज या अन्य दवाएं मेडिकल टीम के सुझाव पर दी जा सके। प्राथमिक चिकित्सा मरीज को तत्काल उपलब्ध हो सके, इसके लिए सभी बूथों पर फर्स्ट एड मेडिकल किट भी मतदान पदाधिकारी के पास उपलब्ध रहेगा, इसमें दर्द निवारक दवा, क्रीम, कॉटेन, बैंडेज, ओआरएस व हैंडी प्लास्ट इत्यादि शामिल रहेगा। मेडिकल किट की कमी नहीं हो इसके लिए जिलों में बूथों की कुल संख्या से 10 प्रतिशत अधिक मेडिकल किट तैयार किए जाएंगे। मतदान कर्मी के सन स्ट्रोक से पीड़ितों होने पर डिस्पैच सेंटर व रिसिविंग सेंटर में भी मेडिकल टीम तैनात रहेगी और वहां डिहाइड्रेशन एवं डायरिया सहित अन्य परेशानियों से निबटने के लिए दवाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी।

साथ ही, सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान परिसर में आने के बाद पेयजल के लिए मतदाताओं को अन्यत्र भटकना नहीं पड़े, इसके लिए शुद्ध पेयजल स्थल को भी दर्शाया जाएगा। चुनाव कार्य को लेकर तैनात कर्मचारी भी पेयजल कहां उपलब्ध है, इसकी जानकारी दी जाएगी।

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *