Press "Enter" to skip to content

एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल ने किया नामांकन, सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने की वोट देने की अपील

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल ने समाहरणालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. सैकड़ों समर्थको के साथ अजय मंडल ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद सैंडिस कंपाउंड मैदान में जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। नेताओं ने अजय मंडल को फिर से जिताने की अपील की है।

NDA प्रत्याशी अजय मंडल ने किया नॉमिनेशन - 22Scope News

एनडीए भागलपुर प्रत्याशी अजय मंडल ने कहा कि पूरा देश भगवा मय हो गया है. देश में 400 नहीं बल्कि 450 पार होगा. विरोधियों को पराजित किया जाएगा. जनता हमारे साथ है. वहीं मंच से विजय सिन्हा ने कहा कि इतिहास बदलेगा प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह किया है. राष्ट्र को मान सम्मान के साथ आगे बढ़ाना है तो हमारे प्रत्याशी अजय मंडल को फिर से जिताएं और इस बार 400 पार के नारा को साकार करने है. कांग्रेस और राजद के लोग वंशवादी है, भ्रष्टाचारी है, तुष्टिकरण की राजनीति करते है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने कैबिनेट में कानून बनाया है. ये जो बालू माफिया है शराब माफिया है इसे चुनाव के बाद बिहार से बाहर जाना पड़ेगा. जो गरीबों जमीन लूटता है इन लोगों पर कार्रवाई होगी. नदी सुखाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा।

वहीं लोजपा(रा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए जरूरी है. मौजूदा प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं. दुनिया के हर कोने में भारतीयों को सम्मान मिला है. दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था हमारी है. अगले पाँच सालों में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *