पटना: बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य बनायी गयीं हैं। रोहिणी के चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी दूसरी जगह बहू बन गई, सिंगापुर चली गई, वो बिहार में उम्मीदवार बनने जा रही है। बिहार की जनता तय करेगी जो सही में बिहारी है और बिहार के प्रति सजग है, बिहार के प्रति समर्पित है उसके प्रति चले या बिहारी सिंगापुर में जाकर सिंगापुर की सेवा करे ये बिहार की जनता तय करेगी।
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी रोहिणी आचार्य को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी ने लालू की बेटी के चुनाव प्रचार करने पर कहा कि लालू यादव का परिचय है परिवारवाद, हम लोग चिंतित हैं कि लालू यादव दो बेटा और दो बेटी को तो उतार दिए लेकिन पांच बहने और बची हुई हैं, उनको कब उतारेंगे यह भी बताओ।
बता दें कि चुनावी मैदान में कूदने से पहले सोमवार को लालू परिवार हरिहरनाथ दरबार पहुंचा। हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लालू यादव ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि कोई कार्य करने से पहले भोलेनाथ का दर्शन व पूजा अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि पूजा के बाद से चुनाव अभियान की शुरुआत हो गयी। कार्यकर्ता व मतदाताओं से इस चुनाव में रोहिणी आचार्य को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने की अपील की गयी। वही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र व संविधान बचाने का है।


Be First to Comment