MOTIHARI : पूर्वी चम्पारण में जा’ली नोट के कारोबार का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को ग्रामीणों ने पांच अपरा’धियों को प’कड़ कर सौंपा है. जिनके पास से पुलिस ने जा’ली साढ़े 16 हजार रुपये बरा’मद किये हैं.
प’कड़े गये अपरा’धियों में दो पूर्वी चम्पारण के रघुनाथपुर गांव के निवासी हैं तो तीन पश्चिमी चम्पारण के मनुआपुल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बरा’मद किये गये जा’ली नोटों में पांच सौ, दो सौ, एक सौ और पचास के नोट शामिल हैं. जिन्हें ये कारोबारी अ’सली नोटों के बीच में रखकर बाजार में चलाते थे. आपको बता दें कि तुरकौलिया चौक के पेट्रॉल पम्प के समीप ग्रामीणों ने इन कारोबारियों को प’कड़ा था, जिन्हें पुलिस को सौं’प दिया गया है.
पुलिस ने पु’छताछ में कारोबारियों के करना’मों को उजा’गर किया है. एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि जाली नोट के बड़े कारोबार का उद्भे’दन किया गया है. प’कड़े गये अपरा’धियों में दो रघुनाथपुर थाना के और मजुराहां गांव के निवासी बताये जाते हैं. ये अप’राधी अस’ली नोट के बीच में इन जा’ली नोट को रखकर बाजार में ख’पाते थे. पुलिस नोट के आने की जगह की जां’च कर रही है.
Be First to Comment