पटना: होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और लोग रंगों के त्यौहार को मनाने के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में हर बार की तरह इस बार भी भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. यही वजह है कि रेल यात्रा की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।
होली के अवसर पर पहले से घोषित ट्रेनों के अलावा अन्य 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के बीच चलाई जाएंगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है। इस प्रकार अब कुल 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी।
Be First to Comment