Press "Enter" to skip to content

बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का पेंच सुलझ गया? विजय कुमार सिन्हा का आया रिएक्शन

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के विधिवत घोषणा हो चुकी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सात चरणों में होने वाले चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन में बिहार की 40 सीटों को लेकर बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं हुई है। बिहार एनडीए में यह पिक्चर कब तक क्लियर होगा, इस सवाल पर डिप्टी सीएम और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी प्रहार किया है।

BJP may announce seat sharing in Bihar NDA regarding Lok Sabha Elections  2024 | Bihar NDA Politics: बिहार NDA में सीट शेयरिंग का पेंच सुलझ गया? एलान  को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट हुई तेज

पटना में सीट शेयरिंग को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ बातचीत हो रही है। कई बड़े और महत्वपूर्ण नेता दिल्ली में हैं। हमारे सभी साथी सीट बंटवारे को लेकर सजग है। यह काम जल्द हो जाएगा। सभी दल बैठकर तय करेंगे की किस लोकसभा सीट पर कुछ उम्मीदवार को लड़ाना है ताकि मिशन 400 पार पर काम करते हुए बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत दर्ज हो सके।

पत्रकारों ने उनसे तेजस्वी यादव के बयान के बारे में सवाल किया तो राजद नेता पर बरस पड़े। कहा कि जब उनकी सच्चाई बताने लगेंगे तो बोलने लायक नहीं रहेंगे। पेपर लीक कांड को उछालते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी के सरकार में आते ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी हो गई। तेजस्वी यादव ने एक बीजेपी नेता पर लीक माफिया को बचाने का भी आरोप लगाया था। सीट शेयरिंग पर मंथन करने नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं।

इस बीच नीतीश कुमार आज सोमवार शाम को दिल्ली जा रहे हैं। 19 और 20 मार्च को बीजेपी  के शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात और बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बैठकों में सीट शेयरिंग पर मंथन होगा। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी दिल्ली जा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान दिल्ली से ही किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *