MUZAFFARPUR : बा’ढ पी’ड़ितों को राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी के नाम पर अवै’ध उगा’ही की जा रही है. इसकी पूष्टि एक वीडियो से हुई है जिसे एक युवक नें बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया है. पैसा उगा’ही करने वाले बिचौ’लिए अब उस युवक और उगा’ही का विरो’ध करने वालों को जान से मार देने की धम’की दे रहे हैं. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस मामले को काफी गंभी’रता से लिया है और उन्होनें वीडियो से चि’न्हित करके उगा’ही करने वालों पर क’ठोर का’र्रवाई का आदेश सकरा सीओ को दिया है. बता दें कि जो वीडियो वाय’रल हो रहा है उसे सकरा थाना के रामपुर कृष्ण पंचायत का बताया जा रहा है.
दरअसल सरकार की ओर से उन सभी परिवारों को छह हजार रुपये की रा’हत राशि दी जा रही है जिन इलाकों में बा’ढ़ आई थी. इसके लिए पंचायत स्तर पर अनुश्र’वण समिति बनाकर सूची तैयार करायी जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ जनप्रति’निधि सूची में नाम जोड़ने के नाम पर दो सौ से पांच सौ रुपये तक की यह कहकर उगा’ही कर रहे हैं कि डीएम और सीओ को घू’स देने पर ही सूची पास होगी.
इसी नाम पर सकरा के रामपुर कृष्ण पंचायत के वार्ड 1 में बीते दिनों रात के अंधे’रे में हर प्रभावित से दो-दो सौ रुपये की उगा’ही चल रही थी. बिचौ’लिये भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाने के लिए वि’धिवत पूछताछ के बाद रजिस्टर में नाम द’र्ज करके उगा’ही कर रहे थे. यह काम वार्ड सदस्य पति मो सलाम अपने अन्य गु’र्गे मो एहसान, मो सलीम, मो याकूब और अन्य लोगों के साथ मिलकर कर रहा था. इस पूरे वाकये का वीडियो एक स्थानीय युवक उमेश ने बना लिया. उमेश ने यह वीडियो डीएम चंद्रशेखर सिंह को भेज दिया.
वीडिओ में स्प’ष्ट है कि रात में एक कमरे में लोगों से खुलेआम दो दो सौ रुपये रा’हत फॉर्म पास कराने के नाम पर लिए जा रहे हैं. वीडियो सामने आने पर अब बिचौ’लिये उमेश को जा’न मा’रने की धमकी दे रहे हैं. इलाके की एक अन्य महिला रिंकु देवी नें भी रुपये उगा’ही का वि’रोध किया था. वार्ड 5 के पार्षद रामजी राम नें रिंकु देवी को जा’न से मा’र देने की धम’की दी है.
Input : News18 Bihar
Be First to Comment