पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्टिव हो गए हैं। लेकिन बिहार में पीएम के तीन सभाओं में चिराग पासवान के गायब रहने से नई चर्चा शुरू हो गई है कि लोजपा रामविलास के सुप्रीमो क्या करने वाले हैं। गुरुवार को दिल्ली में उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
इस बीच मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया एलायंस की ओर से चिराग पासवान को आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। लालू यादव की पार्टी इसमें पहल कर रही है। तेजस्वी यादव ने भी चिराग के इंडिया गठबंधन में आने को लेकर रहस्यमय जवाब दिया। 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया। 6 मार्च को प्रधानमंत्री एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बिहार आए और सौगातों की झड़ी लगा दी। लेकिन खुद को पीएम मोदी के हनुमान बताने वाले चिराग पासवान आश्चर्यजनक रूप से इन सभाओं में नजर नहीं आए तो चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
जमुई सांसद चिराग पासवान की मुलाकात गुरुवार को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में हुई। खबर है कि चिराग ने हाजीपुर लोकसभा समेत 6 सीटों की मांग बीजेपी से की है। दरअसल लोजपा में चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच बंटवारा हो जाने से सीट शेयरिंग का मसला थोड़ा पेचीदा हो गया है। दोनों ही नेता हाजीपुर सीट लेने पर अड़े हैं। 2019 में लोजपा को 6 सीटें गठबंधन में शेयरिंग के साथ दी गई थीं। सभी सीटों पर लोजपा के उम्मीदवार विजयी रहे। इस बार चाचा और भतीजा अलग-अलग सीटें मांग रहे हैं और हाजीपुर के लिए दोनों महाभारत पर उतारू हैं। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के से अपनी बात मजबूती से रखते हुए स्टैंड क्लियर कर दिया है।
सियासी गलियारे में एक दूसरी चर्चा भी है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने चिराग पासवान को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 10 लोकसभा की सीटों का ऑफर चिराग पासवान को दिया गया है जिसमें आठ बिहार में और दो यूपी में हैं। यह भी कहा गया है कि जिन 6 सीटों पर फिलहाल लोजपा के उम्मीदवार विजई हैं उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने चिराग के इंडी गठबंधन में आने पर कहा था कि इस पर उनके फैसला करना है। हम तो अपनी जगह पर बने हुए हैं।
एनडीए में नीतीश कुमार को शामिल करने के दिन से ही चिराग पासवान की नाराजगी समय-समय पर जाहिर होती रही। शपथ ग्रहण समारोह में पटना पहुंचे चिराग ने कहा था कि मुद्दों पर लड़ाई नीतीश कुमार से जारी रहेगी। इधर हाजीपुर सीट पर चाचा की जिद से भी चिराग पासवान नाराज हैं। उन्होंने अपनी बात भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख दी है। इधर लालू के ऑफर की बात भी कही जा रही है। देखना अहम है कि चिराग पासवान फैसला क्या लेते हैं।
Be First to Comment