Press "Enter" to skip to content

बिहार में सियासी पारा गर्म, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुलाई हैं एनडीए विधायक दल की बैठक

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम नीतीश के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। बीजेपी-जेडीयू और HAM के सभी विधायक एवं एमएलसी को इस बैठक में शामिल रहने को कहा गया है। यह बैठक शाम में विधान परिषद के सभापति के आवास पर आयोजित होगी। इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। महागठबंधन के विधायकों के पाला बदलने के बीच एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाए जाने से सियासी पारा गर्मा गया है।

jdu vidhayak dal baithak on january 28 in patna

इस बैठक के एजेंडे के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। वैसे एनडीए में हर विधानसभा सत्र के दौरान एक बार सीएम, एक बार स्पीकर सभी विधायकों को भोजन पर बुलाते हैं। अभी बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। हालांकि, नीतीश कुमार अक्सर चौंकाने वाले फैसले करते हैं। ऐसे में बीजेपी, जेडीयू और HAM के विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाए जाने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार में वोटिंग की नौबत नहीं आई। नीतीश सरकार ने सदन में बजट भी पेश कर दिया है। ऐसे में विधायक दल की बैठक बुलाए जाने का कोई खास एजेंडा नहीं दिख रहा है।

बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद अभी तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। हालांकि, यह ऐसा काम है जिसके लिए विधायक दल की बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है। ये काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सहयोगी दलों के नेताओं से बात करके खुद ही करते रहे हैं। अगले महीने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होने हैं। विधायक दल की बैठक में इस मुद्दे पर रणनीति जरूर बनाई जा सकती है।

दूसरी ओर, बिहार महागठबंधन में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद से अब तक महागठबंधन के 6 विधायक पाला बदलकर सत्ताधारी गठबंधन के साथ आ चुके हैं। इनमें आरजेडी के चार और कांग्रेस के दो एमएलए शामिल हैं। पिछले दिनों विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। अब बीते मंगलवार को आरजेडी और कांग्रेस के तीन विधायक बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि महागठबंधन के आधा दर्जन और विधायक पाला बदलकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। सबसे ज्यादा कांग्रेस के विधायकों के पाला बदलने की चर्चा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *