Press "Enter" to skip to content

बिहार के इस जिले में खुली ‘गिरिराज अमर झटका मीट दुकान’, बीजेपी सांसद बने ब्रांड एम्बेसडर

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह काफी समय से झटका और हलाला मीट पर बयान दे रहे हैं। इसी बीच बेगूसराय मे बिहार की पहला झटका मीट की दुकान सज गई है। जिसका नाम भी गिरिराज सिंह के नाम पर रखा गया है. इस झटका मीट की दुकान पर ग्राहकों का तांता लगा हुआ है. पहले की अपेक्षा अब कमाई बढ़ने के बाद दुकानदार भी खुश है।

Amar Jhatka meat shop opened in Begusarai Union Minister himself promoted  it Special appeal to Hindus - बेगूसराय में अमर झटका मीट की दुकान का प्रचार  करते दिखे गिरिराज सिंह; वीडियो वायरल,

गिरिराज सिंह के नाम से झटका मीट की यह दुकान आम लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है इस दुकान का नाम है गिरिराज अमर झटका मीट दुकान। वही गिरिराज सिंह के नाम से झटका मीट की दुकान खोलने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग जमकर झटका मीट की खरीदारी भी कर रहे हैं।

झटका मीट खरीद रहे ग्राहकों ने बताया है कि बेगूसराय में नहीं बिहार में पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाम से झटका मीट दुकान खुला है. इसको लेकर हिंदुओं में काफी खुशी देखी जा रही है और लोग झटका मीट जमकर खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बेगूसराय में और झटका मीट का दुकान खुलने चाहिए क्योंकि झटका मीट हिंदुओं को खाने के लिए बेहतर है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *